दिल्ली की टीम सोमवार को ही पुणे रवाना होने वाली थी, जहां उन्हें बुधवार को पंजाब के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन मार्श का मामला सामने आने के बाद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को क्वारंटीन होने और अपने कमरे से बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं। मार्श को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आईपीएल 2022 पर कोरोना का खतरा एक बार फिर मडंराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका सीटी वैल्यू 17 है, जिसे गंभीर माना जा रहा है। मार्श के अलावा टीम डॉक्टर साल्वी, एक सोशल मीडिया स्टाफ और तीन होटल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इनमें कोई लक्षण नहीं हैं। इनकी भी देखरेख की जा रही है और अलग से क्वारंटीन कर दिया गया है।सभी खिलाड़ी और स्टाफ का मंगलवार को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अब बुधवार को होने वाले दिल्ली बनाम पंजाब मैच पर खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार या बुधवार को इस मैच पर फैसला लिया जाएगा। इस मैच को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जा सकता है।
116