अडानी विल्मर ने नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया

by sadmin

3 महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई अडानी विल्मर के शेयरों  की उड़ान जारी है। आज अडानी विल्मर नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अडानी का यह स्टॉक नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑल टाइम हाई 701.30 रुपये पर पहुंच गया है। यह स्टॉक 227 रुपये पर 71 दिन पहले बाजार में लिस्ट हुआ था।अडानी विल्मर कंपनी के शेयरों में आज प्रति शेयर 29.20 रुपये की वृद्धि हुई है। यानी 4 फीसद से अधिक की उछाल। बता दें कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग डे के बाद से लगातार निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह लिस्टिंग डे से लेकर अब तक लगभग करीब 300 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 85 % उछला है। जबकि, एक हफ्ते में यह स्टॉक 15.48 फीसद उछल चुका है। 

Related Articles

Leave a Comment