75
मध्य नेपाल में ऊंचाई पर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर जाते हुए 60 वर्षीय एक भारतीय तीर्थयात्री की मौत हो गई। गंडकी प्रांत स्थित मुक्तिनाथ मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान मुथैया यमसानी ऊंचाई से संबंधित बीमारी (हाई ऑल्टीट्यूड सिकनेस) के कारण अचानक बेहोश हो गए। मुक्तिनाथ मंदिर दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिरों (3,800 मीटर) में से एक है। यमसानी को अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।