77
इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह 6.53 बजे भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किया गया। रिचर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र कोटामोबागु, सुलावेसी से 779 किमी दूर स्थित था।