105
रायपुर | के एक होटल में फैशन अफिनिटी द्वारा आयोजित फैशन शो में डाक्टर संध्या साहू को मिसेस राजधानी के अवार्ड से नवाजा गया। डा. संध्या को मिसेज फेस आफ द ईयर 2022 का भी खिताब दिया गया है। इनका चयन शीघ्र ही गोवा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मिसेज भारत फैशन प्रतियोगिता के लिए हुआ है, उसमें भी वह सहभागिता करेंगी।इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 27 से 30 मार्च तक चला था। डा. संध्या पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक हैं। इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद मरीजों का निश्शुल्क किया जाता है। इस फैशन शो में मुंबई के प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर मयूर दा, फिल्म मेकर दीपक, इस प्रोग्राम के डायरेक्टर अनीता खंडेलवाल, फिल्म एक्ट्रेस लेस्ली त्रिपाठी, इशांत केसरवानी, रोहित त्रिपाठी अन्य मौजूद रहे।