प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में एक्सरे की सुविधा प्रारम्भ

by sadmin

कलेक्टर ने बीते दिनों निरीक्षण कर एक्सरे संचालन शुरू करने के दिये थे निर्देश

दो दिनों में ही हुई एक्सरे की व्यवस्था

कोरिया.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में नवीन पोर्टेबल एक्सरे मशीन की स्थापना कर संचालन शुरू कर दिया गया है। नवीन मशीन की स्थापना एवं लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक एक्सरे की सुविधा मिलेगी। बीते दिनों केल्हारी क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर कुलदीप शर्मा के समक्ष समाधान तुंहर दुआर शिविर में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्सरे मशीन को शुरू कराने की मांग रखी। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने स्वयं निरीक्षण कर सीएमएचओ से फोन पर बात की एवं एक्सरे मशीन को 1 सप्ताह के भीतर शुरू किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मेडिकल ऑफिसर को जल्द ही लैब टेक्नीशियन नियुक्त किए जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए थे।सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मात्र 2 दिवस के भीतर ही पोर्टेबल एक्सरे मशीन की स्थापना कर एवं लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था कर मशीन का संचालन शुरू कर दिया गया है। उसी दिवस को एक्सरे मशीन स्थापना के पश्चात ही एक्स रे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होने से अब केल्हारी व दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण वासियों को एक्सरे जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा हेतु जिला अस्पताल या मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी

Related Articles

1 comment

can i get cheap cytotec without prescription November 27, 2024 - 9:49 pm

how can i get generic cytotec without dr prescription Case control studies suggest that BRCA1 and BRCA2 mutation carriers have improved responses to chemotherapy when compared with patients with sporadic epithelial ovarian cancer

Reply

Leave a Comment