मुम्बई । लखनऊ सुपर जायंट्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सातवें मैच में मिली जीत के दौरान क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक 61 रन और एविन लुईस के नाबाद 55 रनों की आक्रामक पारी की अहम भूमिका रही। इस दौरान लखनऊ की ओर से आयुष बदोनी ने 9 गेंदों में 2 छक्कों की सहायता से नाबाद 19 रन बनाये पर इस दौरान उनके एक छक्के से एक महिला प्रशंसक घायल भी हो गयी। अंतिम ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 34 रन की जरूरत थी। तब बल्लेबाज बदोनी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही एक छक्का लगाया। इस पर गेंद सीधे ही स्टैंड में जा गिरी। तब एक महिला प्रशंसक कैच पकड़ने के प्रयास में घायल भी हो गयी हालांकि उसके कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
बदोनी ने लखनऊ की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने लुईस के साथ मैच विजेता साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 40 रन जोड़े। शिवम के 19 ओवर में बदोनी और लुईस ने मिलकर कुल 25 रन जोड़े। अंतिम ओवर की तीसरे गेंद पर बादोनी ने एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी।