कई शादियों में परफॉर्म करने के बाद अब ऐसा लगता है कि जल्द ही मीका सिंह भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। डेटिंग एप्स के इस युग में मीका सिंह ने रियलिटी शो के जरिए अपने सपनों की राजकुमारी को चुनने का फैसला किया है। मीका सिंह जल्दी रियलिटी टीवी शो ‘Swayamvar-Mika Di Vohti’ में उस लड़की की तलाश करते दिखेंगे जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिता सकें। मीका ने बताया कि उन्हें 10 साल पहले भी ये शो ऑफर हुआ था लेकिन तब उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया था।
एक चैट शो में मीका सिंह ने बताया, ‘मुझे लगता है कि बहुत से लोग ऐसा स्वयंवर चाहेंगे। मैं लकी हूं कि मुझे इतने सालों बाद भी इस तरह का ऑफर मिला है। पहले मैं इसके लिए तैयार नहीं था, मैंने पिछले 20 सालों में 100-150 रिश्तों को ठुकराया है, क्योंकि मेरा काम मेरे लिए बहुत जरूरी था। लोगों को लगता है कि मुझे बस पार्टी करना और लड़कियों के साथ घूमना पसंद है और मेरा शादी करने का कारण यही है।’