लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया में नवविर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। सोमवार से प्रारंभ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज भी जारी है। विधान भवन में प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने सोमवार को ही शपथ ली थी।
उत्तर प्रदेश विधान भवन में सोमवार से 18वीं विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। विधान सभा मंडप में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री के साथ सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल की ओर से नामित वरिष्ठ सदस्यों सुरेश खन्ना, रामपाल वर्मा और जय प्रताप सिंह ने सदन के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। पहले दिन कुल 348 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। आज रामपुर से विधायक चुने गए आजम खां शपथ लेने नहीं आ सके।
मंगलवार को बाकी सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई जा रही है। शपथग्रहण समारोह के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से सदन गूंज रहा तो सपा के सदस्यों की तरफ से ‘जय भीम, जय समाजवाद’ और ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लग रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि राज्य के विकास में सभी विधायक मिलकर काम करेंगे।