रायपुर.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा अनावरण किया। उनकी सात फीट ऊंची प्रतिमा गौरवपथ में लगाई गई है। यह प्रतिमा अष्टधातु से तैयार की गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा के अनावरण के दौरान माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने आदमकद प्रतिमा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतिमा के जरिये छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा के योगदान से परिचित होंगे। उन्होंने इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल समेत सभी पार्षदगण, कुर्मी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
75