गोतियारडीह में 51.15 लाख रूपये की सोलर योजना तथा 30.91 लाख रूपये की रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगति पर

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनसभा का आयोजन हुआ

रायपुर.जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से शुद्ध जल योजना के अंतर्गत समन्वयकों के द्वारा त्वरित रूप से कार्य किया जा रहा हैं। इसके लिए सभी गांवो में प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे शासन कि महत्वपूर्ण योजना को समग्र रूप से जन-मानस एवं ग्रामवासियों के समक्ष हर घर नल से शुद्ध जल के नारे को सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया जा सकेगा।जल सुरक्षा एवं सरंक्षण के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के समन्वयकों के टीम के द्वारा अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोतियारडीह में जन जागरूकता के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम गोतियारडिह में 51.15 लाख रूपये की सोलर योजना तथा 30.91 लाख रूपये की रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगति पर हैं। अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम गोतियारडीह की 1249 की आबादी को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए गाव में जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग की योजना लागू है। इस योजना के माध्यम से गाव में 273 घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में 105 घरेलू नल कनेक्शन कराये जा चुके हैं एवं 168 घरेलू कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है। गोतियारडिह में स्थापित 14 हैण्डपंप सुचारू रूप से कार्यरत हैं।
जल जीवन मिशन के तहत आई.एस.ए गतिविधियां के तहत का समूह बनाया गया है। इस समूह को हैण्डपम्प के पानी की गुणवत्ता का परीक्षण कर उसकी ऑनलाईन एण्ट्री की ट्रेनिंग प्रदान की गई है। गाव में घरेलू नल कनेक्शन का सर्वे भी किया जा रहा है। इसी तरह जल जीवन मिशन की टीम द्वारा गोतियारडीह में महिला समूह, जल समिती, ग्राम प्रतिनिधियों, शाला के शिक्षकों, विद्यार्थीयों एवं ग्राम वासियों को जल गुणवत्ता परीक्षण, घरेलू नल कनेक्शन की जानकारी एवं एण्ट्री, पानी का बचाव, उपयोग किये गए हुए पानी का पुनः उपयोग कैसे करें, पानी को स्वच्छ रखना एवं स्वच्छ पानी का सदुपयोग, वर्षा जल का विभिन्न तकनीकी विधियों से संवर्धन एवं उपयोग किए हुए जल का उचित प्रबंधन, भंडारण आदि विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
इस जन जागरूकता जनसभा में जल जीवन मिशन की टीम के साथ सरपंच  मुकेश कुमार, रोजगार सहायक मनोहर बघेल, प्रधान पाठक विजय कुमार सिन्हा, शिक्षक सकुंतला सोन, दूज कुमारी टण्डन, तुलेशवर कुमार बांसवार,  लीलाधर पटेल, पंचगण दशरथ बघेल, मंगलदास बांधे, ग्रामीणजन सहित ग्राम गोतियारडीह के ग्रामीणों ने भागीदारी की।

Related Articles

Leave a Comment