54
टेलीविजन इंडस्ट्री में इस वक्त सबसे प्यारी जोड़ियों में से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है | ऐसे में अब बिग बॉस फेम कपल अब एक गाने में साथ रोमांस करता नजर आएगा | ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री’ के अपकमिंग सॉन्ग ‘रूला देती है’ में करण और तेजस्वी साथ दिखेंगे | गाने का थीम रोमांस से लेकर रिलेशनशिप में तनाव की चीजों को व्यक्त करता है | हाल ही में इस गाने का पोस्टर रिलीज किया गया है | पोस्टर में तेजस्वी और करण के मुस्कुराते चेहरे नजर आ रहे हैं, वहीं कहीं कहीं दोनों के बीच अनबन भी झलक रही है।