आईपीएल 2022 से पहले वसीम जाफर ने पंजाब के बैटिंग कोच से दिया इस्तीफा

by sadmin

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जाफर ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। पंजाब किंग्स के साथ अभी ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट गेंदबाजी कोच के रूप में जबकि साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के रूप में टीम से जुड़े हुए हैं। जाफर 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स से जुड़े थे।

43 साल के जाफर ने मजेदार पोस्ट के साथ पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच से अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने रनबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर पोस्ट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी। ट्वीट में जाफर ने साथ ही अनिल कुंबले और पूरी टीम को IPL2022 के लिए शुभकामनाए दी है। पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम छठे नंबर पर रही है।

 

Related Articles

Leave a Comment