हर्षोल्लास से मनाई गई बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा, बच्चो को बाटे पेन,कापी व किताबे:इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में 20 नग कम्बल वितरण कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया

by sadmin

समाज सेवी नीलू सिंह 15 साल से निरन्तर कर रही है समाज सेवा:

दूर्ग. बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में ज्ञान, कला, विद्या और वाणी की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी और बच्चो ने पारंपरिक वस्त्रों में सज-धज कर पूरे विधि-विधान के साथ उनकी आराधना की।वीणावादिनी देवी की प्रतिमा स्थापित की गयी और लोगों ने उनके दर्शन कर विद्या और सुख-समृद्धि का वरदान मांगा।इस शुभ बसंत पंचमी पर्व पर स्व सहायता समूह एवं समाज सेवी नीलू सिंह द्वारा पुजा अर्चना कर साथ ही बच्चों को कापी पैन किताबें और बिस्किट नमकीन मिठाईयां बांटी गई जिसमें 50 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए जिसे बच्चे पा कर बहुत खुश हुएं आज के दिन वृद्ध आश्रम में 20 कम्बल वितरण कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने समाज सेवी श्रीमती नीलू सिंह ने बताया हिंदू धर्मावलंबी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने मां शारदा को पीत वर्ण बहुत प्रिय है, इसलिए इस दिन लोग पीले वस्त्र धारण कर इसी रंग के फूल, फल और मष्ठिान आदि से उनकी पूजा करते हैं। जैसे-जैसे बसंत ऋतु आती है, वैसे-वैसे मौसम से ठंड भी कम होनी शुरू हो जाती है। पेड़ पौधों पर पत्ते, फूल और कलियां खिलने लगती हैं। सरसों की फसल पककर तैयार हो जाती है और प्रकृति हरी चादर ओढ़ कर अपना रंग बरसाती है।इस दौरान मौजूद संजय सिंह, आरुषि सिंह,सविता नेहा,लक्ष्मी मंन्जु,पूजा एवं साधना मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment