शहर के व्यस्ततम मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई करने खुद ग्राहक बनकर पहुंचे आयुक्त, कईयों के खिलाफ हुई कार्रवाई

by sadmin

निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के नेतृत्व में प्लास्टिक फ्री शहर बनाने सुपेला लक्ष्मी मार्केट में हुई कार्रवाई, ग्राहक बनकर मारा छापा कई बड़े दुकानों से जब्त किए गए कैरी बैग

भिलाई. नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे के नेतृत्व में शहर के व्यस्ततम इलाके सुपेला लक्ष्मी मार्केट में पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर अचानक रात को छापामार कार्रवाई की गई। अचानक हुई कार्रवाई में दुकानदारों को पॉलीथिन छुपाने का अवसर नहीं मिला और कई किलो पॉलीथिन कैरी बैग जब्ती किया गया इसके साथ ही दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया। रात 7:00 बजे के तकरीबन नगर पालिक निगम भिलाई की गठित टीम जो कि सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन, कैरी बैग पर लगातार कार्रवाई कर रही है, सुपेला लक्ष्मी मार्केट पहुंची। वहां पर प्लास्टिक का व्यापार करने वाले बड़े व्यापारियों को पहले टारगेट किया गया, क्योंकि इन्हीं दुकानों से छोटे-छोटे दुकानदारों में सप्लाई होने की संभावना अधिक होती है। बड़े दुकानों में कार्रवाई के बाद टीम अलग-अलग कर्मचारियों के दल के साथ मार्केट क्षेत्रों में ठेला, गुमटी, बाजार और मटन मार्केट इत्यादि क्षेत्रों में सघन निरीक्षण करते हुए जिनके पास कैरी बैग थे उनसे कैरी बैग जब्त करते हुए जुर्माना लिया। वहीं निगमायुक्त स्वयं ग्राहक बनकर पहुंचे थे जहां भी पॉलीथिन कैरी बैग से सामग्री देने का प्रयास किया गया उनसे पॉलिथीन कैरी बैग को जब्त किया गया। ऐसे ही सुपेला लक्ष्मी मार्केट में चारों ओर से घेराबंदी करते हुए पॉलीथिन कैरी बैग को जब्त कर दुकानदारों को चेतावनी दी गई और कहा गया कि अगली बार फिर से कैरी बैग मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने पॉलीथिन के मुख्य सप्लायर पर नजर रखने के निर्देश टीम को दिए हैं। आयुक्त नेतृत्व में पूरे सुपेला लक्ष्मी मार्केट में घूम-घूम कर कैरी बैग पर कार्रवाई की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक की कार्रवाई में भारत माता प्लास्टिक से 3000 रुपये, महतू से 200 रुपये, दीपक से 100 रुपये, केसरवानी से 500 रुपये, राजू से 100 रुपये, संजू चौहान से 100 रुपए, विकी से 100 रुपये एवं संतोष से 100 रुपये जुर्माना वसूल भी किया गया। कार्रवाई में नेहरू नगर के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, पॉलिथीन पर कार्रवाई करने के लिए गठित टीम के कर्मचारी अंजनी सिंह एवं निगम की पूरी छापामार टीम सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment