52
भारती सिंह ने बीते दिनों अपने फैन्स को गुड न्यूज दी थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। वह और हर्ष लिम्बाचिया अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं। रीसेंटली हुनरबाज की शूटिंग के दौरान भारती गिरने से बचीं। इस पर उनके पति ने उनकी डांट लगाई है। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का वीडियो उनके फैन पेज पर वायरल है। भारती अपने पति हर्ष के साथ इस शो की होस्ट हैं। करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन शो के जजेज हैं। भारती की सेट्स पर उछल-कूद देखकर उनके पति हर्ष ने सख्त हिदायत दी है कि वह ऐसे घूमना-फिरना बंद करें।