शाहरुख खान को एक्शन मोड में देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार शाहरुख खान स्क्रीन पर साल 2018 में ‘जीरो’ में दिखाई दिये थे । लेकिन फिल्म की नाकामी की वजह से शाहरुख एक्टिंग दुनिया से दूर चले गए । हालांकि अब किंग खान के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइन-अप हैं, जिसमें सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ शामिल। शाहरुक इन इसी महीने इसकी पूरी कर लगेंगे। इस बीच खबर आ रही है कि ‘पठान’ की शूटिंग पूरी होते ही वह बिना किसी देरी के मार्च में राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू देंगे।लगभग चार साल बाद शाहरुख फिल्म पठान के जरिए बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। फिल्म पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। पठान को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। शाहरुख, दीपिका जॉन के अलावा फिल्म में सलमान खान भी कैमियो कर रहे हैं। कुछ मिलाकर सिनेमा प्रेमियों के ये फिल्म बेहद खास होने वाली है।
राजकुमार हिरानी और शाहरुख की आने वाली फिल्म को लेकर पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख इसी महीने ‘पठान’ की शूटिंग खत्म करते ही राजकुमार हिरानी की फिल्म शुरु करेंगे। फिल्म के प्री-प्रोड्क्शन काम पहले ही शुरू हो चुका है। फिल्म के महत्वपूर्ण शेड्यूल के लिए पंजाब के गांव का बड़ा सेट मुंबई के फिल्म सिटी में लगाया जाएगा। फिल्म का अधिकांश हिस्सा यहीं पर शूट होगा। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग लंदन और बुडापेस्ट में भी होगी।