आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सर्वे एवं सत्यापन कार्य की महापौर ने समीक्षा

by sadmin

दुर्ग.नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सर्व एवं सत्यापन का कार्य नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा किया गया है उक्त कार्य की समीक्षा बैठक डाटा सेंटर में महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा ली गई बैठक में बाजार एवं राजस्व प्रभारी, ऋषभ जैन लोक कर्म प्रभारी,अब्दुल गनी जल ग्रह प्रभारी वित्त प्रभारी दीपक साहू नोडल अधिकारी प्रकाश थवानी,योगेश सूरे महिला बाल विकास के कर्मचारीगण उपस्थित थे।अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का सर्वे एवं सत्यापन राज्य शासन के निर्देश पर कराए गए हैं उसका उद्देश्य ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है यदि किसी का नाम सत्यापन एवं सर्वे से छूट गया हो वह अपना राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर राजस्व विभाग में जमा करें जिससे सत्यापन कार्य कराया जा सके।आर्थिक व जातिगत जनगणना विगत कुछ माह से निकाय क्षेत्रान्तर्गत आर्थिक व जातिगत जनगणना का कार्य किया गया है, जिसके मापदण्ड निम्नानुसार है अन्य पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग आने वाले समस्त नागरिक।निम्न पात्रता में से किसी एक मापदण्ड पूर्ण करने वाले व्यक्ति /परिवार अपात्र होंगे,परिवार की आय 8.00 लाख वार्षिक से अधिक। 1000 वर्गफीट का पक्का आवासीय मकान। 5 एकड़ कृषि भूमि या उससे अधिक. अधिसूचित नगरीय निकाय में 100 वर्ग गज / 900 स्क्वेयर फीट और उससे अधिक के आवासीय भूखंड अतएव आपसे अनुरोध है कि यदि आपके वार्ड में कोई परिवार / व्यक्ति सर्वे में छूट गया है तो
कृपया उसके राशनकार्ड की छायाप्रति व मोबाईल नंबर श्री योगेश सूरे सहायक राजस्व निरीक्षक मोबइल नम्बर से 93000 89533 संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Comment