सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 का समापन हो चुका है। तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विनर घोषित कर दी गई हैं। हर साल बिग बॉस खत्म होने के बाद सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर पार्टी करते हैं। इस पार्टी में शामिल होना हर एक कंटेस्टेंट का सपना होता है क्योंकि सभी लोगों को सलमान खान के साथ एक बार फिर से पुरानी यादों को जीने का मौका मिलता है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो बिग बॉस 15 की आफ्टर पार्टी में करण कुंद्रा शामिल नहीं हुए थे। इस पार्टी में ईशान सहगल, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और रितेश समेत कुछ कंटेस्टेंट्स ही नजर आए हैं।फिनाले वाले दिन करण कुंद्रा रोते हुए सेट से बाहर आए थे। ‘करण रिजल्ट से खुश नहीं थे। जब वो बाहर आए थे तो साफ दिख रहा था कि वो खूब रोए हैं।’ करण कुंद्रा ने आफ्टर पार्टी में ना जाने का फैसला लिया जोकि सलमान खान के ही चैलेट में होता है। वो सीधा घर चले गए। उनकी तबीयत भी ठीक नहीं लग रही थी। बिग बॉस 15 के फिनाले के अगले दिन ही करण कुंद्रा ने ट्वीट करके सफाई दी कि वो पहले ठीक महसूस नहीं कर रहे थे लेकिन अब वो सही हैं। करण कुंद्रा के ट्वीट से साफ पता चल रहा था कि वो बिग बॉस 15 फिनाले के रिजल्ट से जरा भी खुश नहीं हैं।
114
previous post