बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इस समय सिंगर शिबानी के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में खबरें आईं थी कि फरहान अख्तर फरवरी में कोर्ट मैरिज करेंगे लेकिन सूत्रों की मानें तो कोर्ट मैरिज के बाद फरहान अख्तर का ग्रैंड वेडिंग करने का प्लान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान और शिबानी ने कोर्ट मैरिज करने के बाद अप्रैल में ग्रैंड बॉलीवुड स्टाइल वेडिंग करने का फैसला लिया है। वैसे अभी तक कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान रखते हुए फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने फरवरी में कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था। कोविड के हालात पहले से कुछ बेहतर हो रहे हैं इसलिए कपल अप्रैल में ग्रैंड वेडिंग करने के लिए प्लान कर रहे हैं। शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं हालांकि शादी समारोह के दौरान पूरी तरह से कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। फरहान अख्तर और सिंगर शिबानी तकरीबन चार सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने कुछ समय तक रिश्ते के बारे में कोई जिक्र नहीं किया हालांकि साल 2018 में कपल ने ऑफिशियली अपने रिश्ते को अनाउंस कर दिया था। फरहान की शिबानी से ये दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहली शादी साल 2000 में हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी के साथ की थी। दोनों की पहली मुलाकात फरहान की डेब्यू फिल्म ‘दिल चाहता है’ के दौरान हुई थी। अधुना भबानी ने भी इसी फिल्म से हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था।
43