बिग बैश लीग 2022 खिताब जीतने वाली पर्थ स्‍कॉचर्स की टीम का खूनी जश्न, खून से लथपथ हुआ झाय रिचर्डसन

by sadmin

पर्थ स्‍कॉचर्स ने सबसे ज्यादा बार बिग बैश लीग 2022 का खिताब जीत लिया है। पर्थ स्‍कॉचर्स का यह चौथा खिताब था। खिताबी जीत के बाद पॅर्थ स्कॉचर्स के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। फाइनल में सिडनी सिक्‍सर्स को 79 रन से हराने के बाद पर्थ स्‍कॉचर्स ने बुरी तरह से इस जीत का जश्‍न मनाया। टीम का जश्‍न इतना खतरनाक था कि पेसर झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए और उनका चेहरा खून से सन गया।

पेसर झाय रिचर्डसन की चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जश्‍न के दौरान रिचर्डसन के नाक पर कंधे से ही चोट लगी और उनके नाक से खून बहने लगा। हालांकि इसके बाद भी वह मुस्‍कुराते हुए नजर आ रहे थे। मैच के बाद बीबील ने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें रिचर्डसन खून से लथपथ होने के बाद भी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। बीबीएल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, इससे खतरनाक जश्न मनाने जैसी कोई चीज होती।’ पर्थ के लिए 76 रनों की पारी खेलने वाले लॉरी एवान्स को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि सलामी बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। बिग बैश लीग2021-22 के फाइनल मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइजेज हेनरिक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पर्थ स्कॉचर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में लॉरी एवान्स की नाबाद 76 रन की पारी और कप्तान एश्टन टर्नर की 54 रन की पारी के दम पर टीम ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। पर्थ स्कॉचर्स की टीम की तरफ से दो-दो विकेट नाथन लियोन और स्टीव ओकीफी ने लिए।

 

Related Articles

Leave a Comment