मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ में परतापुर दिल्ली देहरादून हाईवे पर बिग बाइट रेस्टोरेंट के सामने देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें ट्रक से वैगनआर कार की भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार में सवार 4 साल की 1 बच्ची और 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।लुधियाना के रहने वाले विनय जैन ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। विनय जैन पत्नी निधि, मां सुषमा और बेटी आराध्या तथा भांजी सादगी के साथ मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में गए थे। गुरुवार की सुबह शादी समारोह से लौटते समय दिल्ली हाईवे पर बिग बाइट रेस्टोरेंट के सामने उनकी कार ट्रक से टकरा गई।बताया गया कि हाइवे पर हादसा ट्रक के यू टर्न लेने से हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पर परतापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मौके से चार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।