दुर्ग। नगर पालिक निगम/गणतंत्र दिवस समारोह दुर्ग में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मोहम्मद अकबर ने दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े।मुख्य समारोह में बेहतर काम करने वाले दुर्ग निगम कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें शौयब अहमद,पीआईयू शेखर वर्मा,श्रीमती दीपा जोशी, श्रीमती अर्पणा मसीह एवं परमेश्वर कुमार को सम्मानित किया गया। इन सभी ने स्वच्छ्ता अभियान में बेहतर कार्य किया है। इनकी कर्त्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ यह प्रशस्ति पत्र लेकर उन्हें सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि मंत्री मोहम्मद अकबर, ने ध्वजारोहरण के दौरान समारोह में अच्छे कार्य करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में मौजूद विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,संभागायुक्त महादेव कावरे,आईजी श्री ओपी पाल,कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे,एसपी बद्रीनारायण मीणा, निगम आयुक्त हरेश मंडावी के अलावा राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,मनदीप सिंह भाटिया समेत पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर्व के मुख्य आयोजन में प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने नगर निगम के गैरेज प्रभारी शौयब अहमद को वेस्ट मेरियल आने वाले उपकरण तैयार करने व स्वच्छ्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया,पीआईयू शेखर वर्मा को स्वच्छ्ता के क्षेत्र में विशेष योगदान,दुर्ग डोर टू डोर स्व सहायता समूह के सदस्य श्रीमती अर्पणा मसीह व श्रीमती दीपा जोशी को सम्मान किया गया इसके अलावा सफाई प्रभारी दरोगा परमेश्वर कुमार को दुर्ग शहर के नालाओ में गैंग लगाकर बेहतर सफाई कार्य किये जाने पर सम्मान किया गया।
46
previous post