ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस देवलिस ने मचाया धमाल, 72 गेंदों पर ही लगा डाले 237 रन

by sadmin

​क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज जब अपने रंग में आ जाए तो कई बार उसे आउट करना तो दूर, रन बनाने से भी रोकना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक नजारा ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला, जहां एक क्रिकेट में लीग बल्लेबाज ने अकेले ही 237 रन ठोक डाले। हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने इतने रन केवल 72 गेंदों में ही बनाए। बल्लेबाज ने अपनी इस तूफानी पारी में 20 चौके और 24 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में ओपनर क्रिस देवलिस ने यह तहलका मचाया।

क्रिस देवलिस की पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में मेलबर्न के बल्लेबाज क्रिस देवलिस गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। कैंपरवेल मैगपाइस के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 20 चौके और 24 छक्के लगाए। उन्होंने कुल मिलाकर 72 गेंदों में से 44 को बाउंड्री के पार पहुंचाया। क्रेस देवलिस की इस शानदार पारी के दम पर उनकी टीम 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 441 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य के जवाब में किंग्स्टन हॉथोर्न की टीम 8 विकेट पर 203 रन ही बना पाई। क्रिस देवलिस जब 236 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला। गेंदबाज ने एक धीमी गेंद फेंकी और इस पर क्रिस ने शॉट लगाया। लेकिन डीप पॉजिशन पर खड़े फील्डर हवाई शॉट को लपकने में नाकाम रहे। देवलिस का यह स्कोर विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में पुरुषों के द्वितीय श्रेणी के इतिहास में छठा सर्वोच्च स्कोर है।

Related Articles

Leave a Comment