बरमकेला. बरमकेला क्षेत्र में हो रहे शराब की अवैध तस्करी पर लगातार दिन प्रतिदिन लगाम लगाने हर प्रकार से आबकारी विभाग और थाना की टीम हर कोशिश कर रहे है लेकिन फिर भी शराब माफियाओं दबे पाव जंगलों के रास्ते या सुन सान रास्ते का इस्तेमाल कर अपनी कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए है शराब तस्कर क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी को जन्म दे रहे है और एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा कर उसे बडा कर रहे है प्रतिदिन सैकड़ों लीटर महुवा शराब की सप्लाई किया जाता है जिसमे तस्करी को लगाम लगाने के लिए फिल्ड मे उतर कर काम कर रहे है सारंगढ़ आबकारी निरीक्षक अनिल बंजारे एवं उनकी टीम हर दिन टीम के साथ गस्त करते हुए उन सभी क्षेत्रों में पैनी नजर लगाए हुए है जिस रास्ते से तस्करी की धंधे को चलाया जा रहा है वहीं खबरचियों से संपर्क सूत्र साधते हुए कार्य कर रहे है जिसमे फिर एक तस्कर आबकारी विभाग की शिकंजा में फसा, विभाग के हाथ लगे गाड़ियों मे छुपाकर ले जा रहे थे शराब तस्कर जिसे टीम ने धर दबोचा मिली जानकारी अनुसार बरमकेला क्षेत्र के दुलोपाली बाजार चौक के पास घोघरा की ओर से आ रही एक वैगेनार कार की डिक्की में एक व्यक्ति शराब छिपा कर सप्लाई किया जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से आबकारी निरीक्षक अनिल बंजारे को दिया गया जैसे ही जानकारी मिला फिल्ड मे काम कर रहे अधिकारी बंजारे ने अपनी टीम के साथ बताए हुए रास्ते की ओर रवाना हुए और रास्ते में नाकाबंदी कर गाड़ी की तलाशी लिया गया जिसमे लगभग 20 लीटर कच्ची महुवा शराब एक सफेद जर्किन में भर कर ले जा रहा था जिसे जब्त किए और साथ ही गाड़ी नंबर सीजी 10 बीसी 8378 वेगेंनार कार को भी जप्त किया गया फिर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रशासनिक कार्यवाही किया गया इस छापेमार कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अनिल बंजारे के साथ आरक्षक दसराम सिदार,भेखराम पटेल और वाहन चालक सुनील की सराहनीय भूमिका रही
53