62
उड़ीसा के एक गांजा तस्कर को फिंगेश्वर पुलिस ने किया 10 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार
गरियाबंद। जिले में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान जे आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है। विगत दिनों सिटी कोतवाली गरियाबंद में 54 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई थी।इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर को एक और सफलता मिली 21 जनवरी को विस्वस्थ मुखबिर से सूचना मिला कि 1 व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक ओड़ि 26-ए-4090 लाल रंग एचएफ डीलक्स में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते ग्राहक तलाश करते हुए उड़ीसा से फिंगेश्वर की ओर आ रहा है।इस सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रिलिंग पार्टी व स्पेशल टीम के साथ नाकाबंदी करने बोरिद चौक तिराहा के पास पहुंच कर नाकाबंदी किया गया। मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति राधेश्याम सतनामी पिता नरसिंग सतनामी उम्र 35 साल निवासी दरलीमुड़ा थाना खरियाररोड जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) को मोटरसाइकिल पर आने से रोककर पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया। मोटरसाइकिल सवार के द्वारा सफेद रंग के बोरी के अंदर प्लास्टिक के पैकेट में बंधे 10 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 19/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि हुमन सिंह ध्रुव, डोलामणि सिदार, प्र०आर० भीखम साहू, नेमीचंद पटेल, लक्षेन्द्र दीवान, आर० कृतेश प्रजापति, सोहन यादव, मनोज निषाद, रवि सोनवानी, स्पेशल टीम से प्र०आर० अंगद राव वाघ, आर० सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, रविन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।