गरियाबंद। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज जिला मुख्यालय गरियाबंद में स्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र, ओ.पी.डी., पोषण पुनर्वास केन्द्र, लैब, ब्लड बैंक में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मौके पर उपस्थित सीएमएचओ, सिविल सर्जन और डीपीएम को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में कोविड मेटरनिटी वार्ड सी सेक्शन के साथ तैयारी रखे और एक एनेस्थेटिस्ट की व्यवस्था किया जाए, जो जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे सके ताकि जिला अस्पताल में प्रतिदिन डेली बेसिस पर सी सेक्शन के ऑपरेशन हो पाए।कलेक्टर ने अधिकारियों को जीवनदीप समिति की बैठक कराने के निर्देश दिये। कोरोना की रोकथाम हेतु कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम प्लान, जिला अस्पताल में ट्रू-नाट टेस्ट चौबीसों घंटे जारी रखने, होम आइसोलेशन के लिए आयुष के जिला अधिकारी को नोडल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रति दिन शाम 5 बजे तक ब्लॉकवार कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट तथा पॉजिटिव रिपोर्ट लिस्ट शाम 7 बजे तक कलेक्टर को अवगत कराने कहा। पॉजिटिव लोगों को के क्षेत्र को माइक्रो कन्टेनमेंट व कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देते हुए बेहतर प्लान के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को भी जिला स्तरीय प्लान के अनुरूप संबंधित क्षेत्र में व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। डीपीएम को जननी सुरक्षा योजना का ऑनलाइन रिपोर्ट प्रति सप्ताह प्रस्तुत करने कहा। सीएमएचओ को फिंगेश्वर विकासखण्ड में स्वास्थ्य योजनाओं के विस्तार हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने आवश्यक बैठक लेने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम जे.आर. चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप यादव, सीएमएचओ डॉ एन.आर. नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ जी.एल. टंडन, डीपीएम डॉ रीना लक्ष्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
64