पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव दूसरे दौर में पहुंचे

by sadmin

साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हो चुकी है। दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने जी मेजर को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के ही डेनिल मेदवेदेव का स्विट्जरलैंड के लाक्सोनन के खिलाफ मैच जारी है। विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उनका वीजा रद्द होने की वजह से उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया गया। ऐसे में मेदवेदेव टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम दूसरा ग्रैंडस्लैम करना चाहेंगे। इससे पहले मेदवेदेव ने पिछले साल यूएस ओपन भी जीता था। अमेरिकी 22वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर का मुकाबला भी हमवतन क्रेसी और 11वीं वरीयता प्राप्त सिनर का मुकाबला पुर्तगाल के सोउसा से जारी है। इससे पहले 13वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के श्वार्ट्जमैन दूसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने पहले राउंड में क्राजिनोविच को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया।

Related Articles

Leave a Comment