सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (मेटा) पर आरोप लगा है कि कंपनी ने 4.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डेटा का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी ने यूजर्स पर नाजायज शर्तें लगाईं और उनका प्राइवेट डेटा शेयर करके अरबों डॉलर का प्रॉफिट कमाया। इसको लेकर कंपनी के खिलाफ ब्रिटेन में 320 करोड़ डॉलर (करीब 23,728 करोड़ रुपए) का क्लास एक्शन लॉ सूट दाखिल हुआ है।
ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (एफसीए) की वरिष्ठ सलाहकार व प्रतिस्पर्धा कानून की एकेडमिक लिजा लवडॉल गोर्मसन ने यह मुकदमा उन लोगों की तरफ से दाखिल किया, जिन्होंने 2015 से 2019 के बीच फेसबुक इस्तेमाल किया। लंदन का कॉम्पीटिशन अपील ट्रिब्यूनल इस मुकदमे पर सुनवाई करेगा। फेसबुक का कहना है कि लोगों ने उसकी सेवाओं का उपयोग इसलिए किया, क्योंकि यह उनके लिए उपयोगी थी। क्लास एक्शन लॉ सूट के तहत एक जैसे कानूनी मामलों का सामना कर रहे निवेशकों को साथ आने और एक मुकदमे में शामिल होने का मौका दिया जाता है।