लखनऊ. रविवार को कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त और आईपीएस अधिकारी असीम अरुण भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जेल में बंद सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि दंगाई सपा में जाते हैं।
असीम अरुण के भाजपा में शामिल होने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा में वो जाते हैं जो दंगा करते हैं, भाजपा में वो शामिल होते हैं जो दंगाईयों को पकड़ते हैं। सपा के समाजवाद का यही असली खेल, प्रत्याशी को या तो बेल या फिर जेल। आगे उन्होंने कहा कि सपा ने अपने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से एक नाहिद हसन जेल में है और उनका दूसरा एमएलए अब्दुल्ला आजम बेल पर है। जेल और बेल का खेल ही समाजवादी पार्टी का असली खेल है।