3.3K
वेब शो ‘अनपॉज्ड नया सफर’ का शनिवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस सीरीज का ग्लोबल प्रीमियर 21 जनवरी 2022 को होगा। अनपॉज्ड का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज में पांच शार्ट फिल्म दिखेगीं। जिनका नाम तीन तिगाड़ा, द कपल, गोंद के लड्डू, वॉर रूम और वैकुंठ है। इनमें साकिब सलीम, प्रियांशु पेन्युली, नीना कुलकर्णी, गीतांजलि कुलकर्णी और हनुमंत भंडारी लीड रोल में नजर आएंगे। इनका डायरेक्शन नागराज मंजुले, रुचिर अरुण, अयप्पा केएम, शिखा माकन और नुपुर अस्थाना ने किया है।