मुंबई-अहमदाबाद के बीच अब केवल 3 दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

by sadmin

मुंबई, एक बार फिर कोरोना महामारी का असर रेल सेवा पर दिखने लगा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर ट्रेन सर्विस की फ्रीक्वेंसी को कम करने का ऐलान किया है. रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में 5 दिन से घटाकर 3 दिन कर दिया है. रेलवे के मुताबिक बुघवार 12 जनवरी से 10 फरवरी तक अब ये ट्रेन सप्ताह में 3 दिन ही केवल चला करेगी. 12 जनवरी से 10 फरवरी तक हफ्ते में सोमवार और बुधवार के दिन अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी. आईआरसीटीसी ने कहा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नं 82902/82901 (अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद) तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में केवल 3 दिन चलेगी. 12 जनवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक ट्रेन सोमवार और बुधवार को कैंसिल रहेगी. इस बीच कोरोना वायरस के कारण रेल यात्री अगर यात्रा नहीं करने का फैसला लेते हुए टिकट को कैंसिल करते हैं तो वे रिफंड का दावा कर सकते हैं. कोई यात्री कोविड-19 लक्षणों के कारण यात्रा करने के लिए फिट नहीं है, वह रिफंड ले सकता है. यात्रियों को यात्रा की तारीख से 10 दिनों के अंदर टीडीआर दाखिल करना होगा और पैसे वापस लेने की प्रक्रिया के लिए आईआरसीटीसी को टीटीई प्रमाण पत्र देना होगा. दरअसल कोरोना महामारी के मद्देनजर इस ट्रेन में सवारी करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. जिसके चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है. बीते साल अप्रैल 2021 में भी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को कोरोना के दूसरे लहर के चलते रद्द किया गया था.

Related Articles

Leave a Comment