ऑडी ने कोरोना काल में भारत में बेची दोगुना गाड़ियां, 35 लाख की है सबसे सस्ती कार

by sadmin

भारत में ऑडी (Audi) की सबसे सस्ती कार क्यू2 (Q2) 35 लाख रुपये की है जबकि सबसे महंगी कार RS7 Sportback की कीमत 2.16 करोड़ रुपये है। कंपनी भारत में 13 कार मॉडल्स बेचती है। इमें 6 एसयूवी और 7 सिडैन मॉडल हैं। भारत में ऑडी की गाड़ियों की कीमत 35 लाख रुपये से शुरू होती है।
जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी (Audi) की वर्ष 2021 के दौरान भारत में खुदरा दोगुना बढ़कर 3,293 यूनिट हो गई। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि वर्ष 2020 में उसने 1,639 यूनिट बेचीं थी। भारत में ऑडी की सबसे सस्ती कार क्यू2 (Q2) 35 लाख रुपये की है जबकि सबसे महंगी कार RS7 Sportback की कीमत 2.16 करोड़ रुपये है।

ऑडी इंडिया के अनुसार बिजली से चलने वाली ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी, आरएस ई-ट्रॉन जीटी और ए-सेडान के साथ पेट्रोल से चलने वाली क्यू श्रेणी के वाहनों की बिक्री बढ़ने से यह वृद्धि हुई है। इसके अलावा एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के साथ ए4 और ए6 मॉडल कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले वाहन बने रहे। वही ऑडी आरएस और एस की 2022 में भी मजबूत मांग जारी है।

भारत में 13 मॉडल- ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और कलपुर्जों, जिंस की कीमतों, माल-ढुलाई में चुनौती जैसे अन्य वैश्विक बाधाओं के बावजूद हम 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।’ कंपनी भारत में 13 कार मॉडल्स बेचती है। इमें 6 एसयूवी और 7 सिडैन मॉडल हैं। साथ ही कंपनी की भारत में तीन और मॉडल उतारने की तैयारी है। इनमें Q7 Facelift, New A3 और New Q3 शामिल है।

 

Related Articles

Leave a Comment