दुनिया कोरोना वायरस महामारी के बीच एक बार फिर नए साल का स्वागत करने जा रही है. जहां कुछ देशों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों को इजाजत दे दी है, तो वहीं कई देशों ने एक बार फिर पाबंदी लगा दी है. लोगों का मानना है कि साल 2022 उम्मीद की एक नई किरण बनकर आएगा. साल 2021 काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. इस दौरान कई देशों ने कोरोना वायरस (Covid-19) की घातक लहर का सामना किया. साथ ही सीओपी26 सम्मेलन में विश्व नेताओं ने पर्यावरण को लेकर कई बड़े फैसले लिए.
वहीं अफगानिस्तान और म्यांमार में पूरी तस्वीर ही बदल गई. एक देश पर तालिबान ने कब्जा किया तो दूसरे पर सेना ने. आज साल का आखिरी दिन है और कई देश 2021 को अलविदा कहने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि 2022 में बेहतर चीजें होंगी. तो चलिए अब जान लेते हैं कि कौन से देश में महामारी के चलते कैसे हालात हैं और नए साल का जश्न किस तरह मनाया रहा है.
भारत- कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों ने नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है या लोगों की 50 फीसदी उपस्थिति, रात के कर्फ्यू और अनिवार्य टीकाकरण जैसे नियमों के साथ आयोजनों पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है.
ब्राजील- रियो डि जेनेरो (Rio de Janerio) शहर के मेयर एडुआर्डो पेस ने बताया, ‘शहर खुला है. शहर जश्न मनाने जा रहा है.’ यहां कोविड-19 संक्रमण के कम मामले और अस्पताल में मरीजों की भर्ती भी कम है. साथ ही टीकाकरण दर अधिक है, जिसके चलते शहर नए साल का जश्न मना पा रहा है.
इसके लिए यहां प्रतिष्ठित कोपाकबाना बीच फेस्टिवल आयोजित किया गया है. हर साल इस जश्न में 30 लाख लोग शामिल होते हैं. इस बार भी इसका आयोजन हो रहा है. कोपाकबाना के अलावा शहर के नौ अन्य स्थानों पर भी आतिशबाजी होगी.
अमेरिका- अमेरिका में कोरोना वायरस (US Covid Cases) के मामले रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे हैं. देश के कई राज्य डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट के कहर का सामना कर रहे हैं. कुछ यही हाल न्यूयॉर्क का भी है. यहां के मेयर बिल डी ब्लासियो ने इस साल टाइम्स स्क्वायर बॉल ड्रॉप की वापसी की घोषणा की है.
पिछले साल, केवल फ्रंटलाइन कर्मियों और उनके परिवारों को इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने की अनुमति दी गई थी. अब शुक्रवार की रात टाइम्स स्क्वायर पर जनता नए साल के जश्न के लिए एकत्रित हो सकती है.
दक्षिण कोरिया- ये देश भी कोरोना के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है. परंपरागत रूप से आधी रात को 20 टन के घंटे को बजाकर नए साल की शुरुआत की जाती है. इस साल सियोल के अधिकारियों ने मेटावर्स का उपयोग करने पर समझौता किया है. जिसके तहत लोग 3 डी अवतार कॉमेडी शो देख सकते हैं, संगीत सुन सकते हैं, एक दूसरे से मिल सकते हैं और यहां तक कि सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं.
देश के केवल 14 प्रमुख नागरिकों को ही नए साल के जश्न के लिए बोसिंगक पवैलियन (Bosingak Pavilion) में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति होगी. ऑस्ट्रेलिया- यहां के कुछ हिस्सों में संक्रमण के मामलों से राहत है, तो कुछ में केस बढ़ रहे हैं.
ब्लूज पॉइंट रिजर्व, गिबा पार्क पाइरमोंट, लैवेंडर बे और ऑब्जर्वेटरी हिल जैसे लोकप्रिय स्थान लोगों को रात 9 बजे और फिर आधी रात को आकर आतिशबाजी देखने के लिए मुफ्त टिकट दे रहे हैं. यहां कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने के बावजूद उत्सव जारी रहेगा.
ब्रिटेन- ये देश ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण रिकॉर्ड केस दर्ज कर रहा है. हालांकि पाबंदी पिछली बार से थोड़ी कम है. लंदन में वार्षिक आतिशबाजी को एक और साल के लिए रद्द कर दिया गया है. हालांकि लोग निजी तौर पर पार्टियां या आयोजन कर सकते हैं.