सूरजपुर। जिला रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा 31 दिसम्बर 2021 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस.सी.आई. सेक्योर्टी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विराज इस्टर्न इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड सिंगरौली म.प्र. के द्वारा रिक्त पदो पर भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद योग्यता 10वीं पास व ऊँचाई 167.5 से.मी., सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद 12वीं पास, वाहन चालक 10 पद 10वीं पास, कस्टोडियन के 100 पद पर स्नातक पास योग्यता होनी चाहिए। उक्त पद के लिए 21 से 36 वर्ष के बीच आयु होने चाहिए तथा इच्छुक आवेदक उक्त 31 दिसम्बर को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी उनके समक्ष दर्शित तिथियों को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपरोक्त नियोजक उपस्थित रहकर भर्ती की कार्यवाही करेंगे। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामानुजनगर में 28 दिसम्बर, ओड़गी में 29 व 30 दिसम्बर को, भैयाथान एवं सूरजपुर में 30 दिसम्बर 2021 को 11 बजे से 04 बजे तक होगा।
179