32
छत्तीसगढ़ के संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मैदानी कार्यालयों एवं खेल अकादमियों के लिए संविदा आधार पर प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। कुल 13 खेलों के लिए जारी विज्ञापन में अलग-अलग खेलांे के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर की नोटिस बोर्ड पर भी जानकारी चस्पा की गई है।