इस्लामी कानून के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति ब्याज दर न बढ़ाने दिया बयान, ‘लीरा’ औधें मुंह गिरी

by sadmin

अंकारा । इस्लामिक राष्ट्र तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन के ताजा बयान से तुर्की की करेंसी लीरा में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा कि इस्लाम में कम ब्याज लेने या फिर ब्याज ना लेने की बात कही गई है, इसलिए वह ब्याज दरों को नहीं बढ़ाएंगे। एर्दोआन के इस बयान के बाद तुर्की की नेशनल करेंसी लीरा में डॉलर के मुकाबले लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अपने संबोधन के दौरान एर्दोआन ने कहा, ‘लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि हम ब्याज दरों में कटौती करते रहते हैं। आप इसके अलावा मुझसे किसी तरह की उम्मीद भी मत रखिए। मैं एक मुसलमान हूं, इसलिए मैं इस्लाम की शिक्षा के तहत ही काम करता रहूंगा।’

आपको बता दें कि लीरा में लगातार पांच दिनों से गिरावट दर्ज की रही है। सोमवार को एशियाई कारोबार में लीरा में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसकी वैल्यू 17.624 प्रति डॉलर तक पहुंच गई। बीते तीन महीनों में लीरा ने अपनी आधी वैल्यू खो दी है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन तीन महीनों में दुनिया के किसी भी देश की करेंसी में ऐसी भारी गिरावट दर्ज नहीं की गई है।

ऐसा नहीं है कि एर्दोआन ने पहली बार तुर्की के बिगड़ते आर्थिक हालात के लिए इस्लाम का सहारा लिया है। इससे पहले भी एर्दोआन कह चुके हैं कि इस्लाम मुस्लिमों को उधार के पैसे पर ब्याज लेने से मना करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ देशों द्वारा तुर्की पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों की वजह से लीरा के मूल्य में गिरावट आ रही है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि तुर्की अपनी आर्थिक नीतियों में बदलाव नहीं करेगा। गौरतलब है कि एर्दोआन की नीतियों के चलते बीते इस साल लीरा का मूल्य डॉलर के मुकाबले 57 प्रतिशत तक गिरा है।

Related Articles

Leave a Comment