34
दुर्ग / दुर्ग संभाग के अंतर्गत सभी पांच जिलो में पेशन एवं वेतन निर्धारण के लिए जनवरी माह में विभिन्न तिथियों पर सुनील गजभिये संभागीय संयुक्त संचालक कोषलेखा पेंशन द्वारा प्रत्येक जिले के लिए टीम का गठन कर पेंशन प्रकरण निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत 6 एवं 7 जनवरी को जिला दुर्ग के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन कार्यालय दुर्ग में ही पेंशन एवं वेतन निर्धारण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके प्रभारी अधिकारी देवेन्द्र चौबे उप संचालक तथा सहायक लेखाधिकारी खम्हन सिंह गोआर्य होगें। दुर्ग संभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरण/नवीन पेंशन प्रकरण तथा वेतन निर्धारण प्रकरण अनिवार्य रूप से शिविर में प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।