-बीरगांव में परुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा अधिक
-बीरगांव में 64.23 प्रतिशत और गोबरा-नवापारा में 81.67 प्रतिशत हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय निर्वाचन में सोमवार को नगर पालिक निगम बीरगांव के आम चुनाव और नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा में उप चुनाव के तहत मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई बीरगांव में मतदान पर्व की खुशियां मनाने में भी महिलाओं ने बाजी मारी पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं का प्रतिशत अधिक रहा।
निकाय चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग करना शुरू किया। मतदान के उपरांत अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार नगर पालिक निगम बीरगांव में 62.52 प्रतिशत् पुरूष ,66.27
प्रतिशत् महिलाओं और 26.67 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने मतदान किया। इस तरह औसत रूप से 64.23 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 के लिए 83.3 प्रतिशत् पुरूष और 80.04 प्रतिशत् महिलाओं ने मतदान किया। इस तरह यहां औसत रूप से 81.67 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।
अडवानी आरलिकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीरगांव में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 65 में सुबह 9 बजे तक 1004 मतदाताओं में से 52 पुरुषों और 20 महिलाओं ने मतदान किया। पहले घंटे में 7.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 67 में पहले घंटे में 25 पुरुषों और 13 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले घंटे में 6 प्रतिशत् मतदान हुआ। मतदान क्रमांक 66 में 48 पुरुष और 22 महिलाओं ने मतदान किया। पहले घंटे में 7.07 प्रतिशत् मतदान हुआ।
सुबह जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक रही वहीं दोपहर 11 बजे के बाद महिलाओं की संख्या बढ़ी। नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय बीरगांव में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 75 में 11 बजे तक 111 पुरुषों और 85 महिलाओं ने मतदान किया। इस अवधि में 22 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 77 में 11 बजे तक 160 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवधि में 17 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान क्रमांक 73 में 133 पुरुष और 80 महिलाओं ने मतदान किया। 11 बजे तक 21 प्रतिशत् मतदान हुआ।
*निशक्तजन और वृद्धाजनों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया*
मतदान क्रमांक 65 में करीब 80 वर्षीय निशक्त श्रीमती कांतिबाई यादव तथा 80 वर्षीय वृद्धा तिजिया बंछोर ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया। नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में 75 वर्षीय फागूराम देवांगन और उसकी पत्नि 60 वर्षीय गोरी देवांगन अपने निशक्त पुत्र अरुण के साथ मतदान करने आए। मतदान केन्द्रों में निशक्तजनों की सहायता के लिए मतदाता सहायता केंद्र में व्हील चेयर का इंतजाम किया गया था। मतदाता सहायता केंद्र में न केवल सेनीटाइजर का उपयोग किया जा रहा है बल्कि मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र और भाग क्रमांक आदि की भी जानकारी दी जा रही जिससे वे सुविधाजनक तरीके से मतदान कर सकें।
**कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया** कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर श्री सौरभ कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल और रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम बीरगांव श्री बी बी पंचभाई के साथ निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया