V ने RM से जन्मदिन पर मांगा खास गिफ्ट, सिंगर J. Hope ने किया मजेदार कमेंट

by sadmin

बीटीएस (BTS) के सदस्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ग्रुप के सदस्य अक्सर लाइव सेशन के दौरान फैंस के साथ चैट करते रहते हैं. बीटीएस आर्मी (BTS Army) के गायक वी (V) ने अपने इंस्टग्राम पर खुलासा किया कि वो ग्रुप के लीडर आरएम (RM) से अपने जन्मदिन पर खास गिफ्ट चाहते हैं. विंटर बीयर गायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जे होप (J. Hope) के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी इच्छा बताई. वी 30 दिसंबर को 26 साल के हो जाएंगे.

रविवार को जे होप ने अपना क्वारंटीन का समय पूरा होने पर कई तस्वीरें शेयर की थी. फोटो में रैपर को एक पेंटिंग के सामने अलग- अलग तरह से चेहरा बनाते हुए देखा गया था. उन्होंने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “क्वारंटीन खत्म.” इस फोटो पर कमेंट करते हुए ग्रुप के लीडर आरएम ने लिखा, मुझे जलन हो रही है. उन्होंने बताया कि अमेरिका से वापस लौटने के बाद मैंने इस हफ्ते की शुरुआत में अपना क्वांरटीन पीरियड शुरू किया है.

जे. होप ने अपने फैंस को बताया कि ये फोटो उन्हें आरएम ने गिफ्ट की थी जिसके सामने वो पोज दे रहे हैं. गायक ने अपने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा. इसके बाद वी ने चैट सेशन को ज्वाइंन करते हुए कहा कि आरएम मुझे भी गिफ्ट में पेंटिंग चाहिए. अगर आप गिफ्ट में मुझसे जुड़ी कोई पेंटिंग देंगे तो मुझे बहुत खुश होगी. इस पर जे होप ने कमेंट करते हुए लिखा, किसी को खुद पर नियंत्रण होना चाहिए.

बीटीएस मेंबर्स वेकेशन पर हैं

बीटीएस मेंबर्स जब से वेकशन पर है तब से अक्सर फैंस के साथ चैट और लाइव सेशन करते रहते हैं. हाल ही में आरएम, जे होप और वी ने फिल्मों से लेकर म्यूजिक पर अपनी सलाह दी है. इस महीने की शुरुआत में बीटीएस मेंबर्स ने परमिशन टू डांस एल.ए कॉन्सर्ट को खत्म करने के बाद अपने वेकेशन पर जाने की जानकारी दी थी. ग्रुप की एजेंसी बिग हिट म्यूजिक ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी थी.

Related Articles

Leave a Comment