35
प्रदर्शनी में छात्रों ने बनाया डिज़ाइन व थीम,विधायक और महापौर ने की जमकर तारीफ
छात्रो ने राजस्थानी,मिश्र के पिरामिड समेत कई ऐसे आकर्षक थीम तैयार किये अतिथि समेत सभी का मन मोह लिया
दुर्ग। विधायक अरुण वोरा और नगर पालिक निगम महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने भिलाई के नेहरू नगर स्थित आईएनएसडी INSD इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइनिंग में चल रहे बेस्ट ऑफ वेस्ट की प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने छात्रो द्वारा बनाये गए डिज़ाइन व थीम को सराहा छात्रो ने राजस्थानी, मिश्र के पिरामिड समेत कई ऐसे आकर्षक थीम तैयार किये थे जिसने अतिथियों का मन मोह लिया।
विधायक और महापौर ने कहा कि जिस तरह छात्रो ने मेहनत की है वो साफ दिखाई दे रही है आने वाले दिनों में भिलाई में ये अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करेंगे,पहले हमें फैशन डिजाइन और इंजीनियर के लिए बड़े शहरों के बड़े डिजाइनर पर निर्भर होना पड़ता था अब भिलाई में इस तरह के छात्र तैयार हो रहे है जिससे शहर और घर सुंदर व आकर्षक बन सकेंगे। वही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुराने और वेस्ट सामग्री से छात्रो ने आकर्षक सामग्री बनाई है यह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का एक बहुत ही उम्दा उदाहरण है। नगर पालिक निगम इससे सीख लेकर विधायक श्री अरुण वोरा के मार्गदर्शन में भविष्य में इस तरह के प्रयास करने की बड़ी कोशिश करेगे और शहर को सुंदर बनाने के अपने लक्ष्य और नागरिकों के प्रति अपनी दायित्वों को पूरा करेगे।