रायपुर। के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक महिला से पैसे नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मारपीट और धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
टिकरापारा थाने में महिला ने बताया कि वह आरडीए कालोनी टिकरापारा में रहती है। वह प्राइवेट नौकरी करती है। उसका परिचय आरोपित निखिल सोनी से कुछ साल पहले हुआ था। कुछ दिनों से निखिल सोनी नौकरी पर जाते समय पैसे की मांग करने करने लगा। उसके द्वारा पैसे मांगने पर कुछ समय तक उसे पूरा करती रही। लगातार पैसे की मांग करने से उससे पीछा छुड़ानी चाहती थी।
महिला ने कहा इसके बाद भी वह लगातार पैसे की मांग करता है। उसकी पैसे की मांग पूरी नहीं करने पर गाली-गलौज करता था। 12 दिसंबर को आरोपित निखिल सुबह के समय महिला के कालोनी में घुसकर गाली-गलौज करने लगा और उसे रोकने पर मारपीट कर दी। इसके बाद गुरुवार शाम को मठपारा कैलाशपुरी के पास आरोपित महिला का रास्ता रोककर पैसे की मांग करने लगा। फिर से महिला ने पैसे देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा।
उसी समय कुछ लोगों ने युवक की हरकतों का विरोध किया तो वह उनसे उलझ गया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला का आरोपित से पहले ही संबध था। पैसे की मांग को लेकर मारपीट और धमकी देने की मामले की जांच की जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।