ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों (Train Passengers) के बीच कभी सीट या कभी किसी और बात को लेकर कहासुनी आम है. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में कुछ ऐसा हुआ कि पूरी ट्रेन में चीख पुकार मच गई, बच्चे जोर-जोर से रोने लगे. दरअसल, ये सब कुछ शुरू हुआ मास्क (Mask) को लेकर. एक शख्स ने दूसरे यात्रियों से मास्क पहनने को कहा और देखते ही देखते मामूली बहस हाथापाई में बदल गई
बस यहीं से बिगड़ गई बात
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही ट्रेन यॉर्कशायर से रवाना हुई मास्क पहने एक शख्स दूसरों को मास्क लगाने के लिए कहने लगा. इसे लेकर उसकी कुछ लोगों से बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए शख्स ने दूसरे यात्रियों से मास्क पहनने को कहा, लेकिन उसका लहजा ज्यादा अक्खड़ हो गया. इस पर एक अन्य यात्री ने उससे कहा कि जोर से न चिल्लाएं, बच्चे डर रहे हैं और यहीं से बात बिगड़ गई.