दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम औऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से उपक्रम दुर्ग मे 100प्रशित वैक्सीन लगाने का लक्ष्य,कोरोना वेरिएंट के खतरे के बीच शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए नई पहल। बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने की शुरुआत आज इंदिरा मार्केट से हो गई है।ओमिक्रोन के खतरे के बीच शहर में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है,अब दुर्ग शहर पहले डोज भी का टार्गेट पूरा करने की राह में है। वर्तमान में पहले डोज से दुगनी दूसरा डोज लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिक निगम और स्वास्थ्य विभाग पहला एवं दूसरा डोज लेने वालों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। निगम क्षेत्र अंतर्गत निरन्तर सेंटर लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है।इससे टीकाकरण में वृद्धि हो रही है।इधर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है,हर दुकान दस्तक अभियान के तहत कोरोना वेरिएंट के खतरे के बीच शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए नई पहल।
स्वास्थ विभाग के सुपरवाईजर मनेंद्र साहू व नगर निगम के बाजार प्रभारी ईश्वर वर्मा, श्रीमती भूमिका साहू,आराधना यदु,उमलेश्वरी साहू समेत टीम मौजूद थे। इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ ने नगर निगम टीम व मेडिकल टीम का स्वागत किया करते हुए कहा निगम प्रशासन व स्वास्थय विभाग का सराहनी कार्य को साधुवाद करते है।
57
previous post