धोखाधड़ी कर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, बरामद हुई ये चीजें

by sadmin

नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस ने सेक्टर-58 में धोखाधड़ी कर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, अलग-अलग कंपनियों के 5 पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड और दो फर्जी प्रवेश पत्र के साथ ही नकद 52,150 रुपये जब्त किया है. आरोपी विकास ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो एसएससी (जीडी) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठकर दूसरे अभ्यर्थी का पेपर देते हैं. इसके लिए पहले से ही उनके प्रवेश पत्र लेकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर लेते और इसके बदले अभ्यर्थी से लगभग एक लाख रुपये एडवांस और बाद में एक लाख रुपये लेते हैं

जांच में सामने आया कि इसमें मुख्य काम संजय और अनीश चाहर नाम करता था. अनीश, संजय आरोपी विकास को उन अभ्यर्थी से मिलवाते थे जिनके बदले विकास को उनका पेपर देना होता था. ये लोग पांच से 7 लाख रुपये एक व्यक्ति से लेकर विकास दो लाख रुपये के हिसाब से देते थे. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी विकास यह काम पिछले कई सालों से कर रहा है. पुलिस को जानकारी मिली है कि 8 दिसंबर को विकास ने राघवेन्द्र नाम के युवक की जगह बैठकर परीक्षा दी थी. 9 दिसबंर को भी विकास को किसी के बदले परीक्षा देनी थी, जिसका इंतजाम कर लिया था लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया

ये गैंग पिछले 4-5 सालों से यह काम कर रहा है. आरोपी विकास फिरोजाबाद में बप्पा कैम्पस नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है. यहां पर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ग्राहक बनाया जाता था. आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि वो अब तक 10-12 अभ्यर्थियों के बदले परीक्षा दे चुका है. यह गैंग दिल्ली पुलिस, जेल वार्डन यूपी, आईटीबीपी, सीटेट, एसएससी जीडी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने सॉल्वर बैठाता था

Related Articles

Leave a Comment