दुर्ग / नगर पालिक निगम विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में और आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर निगम एवं जिला सहायक कल्याण मित्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ड्राइंग प्रतियोगिता में राजेन्द्र पार्क माँ सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चो ने स्वच्छ्ता,पर्यावण और कोविद 19 से जुड़े खूबसूरत पेंटिंग बनाकर सबका दिल जीत लिया,बच्चों के चित्रकला के हुनर को देख आयोजन भी दंग रह गए। प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम निगम कार्यालय द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा।
के बच्चों के लिये ड्राइंग एण्ड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां 7 से 9 वर्ष) के बच्चों का रहा जिन्हें मेरा प्रिय खिलौना अथवा मेरा कमरा व मेरा बगीचा विषय पर पेटिंग बनाने को दी गई। दूसरा ग्रुप (9 से 11 वर्ष) के बच्चों का रहा जिसमें स्वच्छ्ता,पर्यावरण और कोविद 19 का विषय रहा।
11 से 14 वर्ष के बच्चे शामिल रहे।निगम एल्डरमेन मती रत्ना नारमदेव,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,जावेद अली,राज सोनी,महेश तिवारी ने बच्चों का हौसला बढाया। विद्यार्थी पंगज साहू ने ड्राइंग बनाकर संदेश दिया स्वच्छ दुर्ग सुंदर दुर्ग पर पेंटिंग बनाया है,लोग अपने शहर और घरो को साफ सुथरा रखें जिससे हमारा शहर साफ और सुंदर होगा, इससे हम स्वस्थ्य अच्छा एवं बीमारियां दूर होगी।
थरामक साहू पर्यावरण का पेंटिंग कर संदेश दिया कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, जिससे हम सबको हानि होती है।प्राची सोनी ने पेंटिग बनाकर संदेश दिया कोविद 19 का खतरा अभी टला नही है,मास्क अवश्य लगाया,कोरोना अभी गया नही है,आप दूसरा को भी सुरक्षित रखे।इस मौके पर उद्यान प्रभारी अनिल सिंह, पीआईयू शेखर वर्मा,राहुल,विकास यादव आदि मौजूद रहे।