” प्रदूषण मुक्त रायपुर” के साथ “युद्ध नशे के विरुद्ध” हेतु जनजागरण अभियान का आगाज 03 दिसंबर से पुन: हुआ प्रारंभ

by sadmin

रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने “नो व्हीकल डे” 03 दिसंबर 2015 से मनाई जा रही है। शहर को प्रदूषण मुक्त करने शुरू की गई मुहीम, अब रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ साथ नशा मुक्त बनाने हेतु “युद्ध नशे के विरुद्ध” के साथ शुरू हो चुकी है।

रायपुर शहर के पूर्व महापौर एवम वर्तमान निगम अध्यक्ष “श्री प्रमोद दुबे”  द्वारा “नो व्हीकल डे” की शुरुआत 03 दिसंबर 2015 को की गई थी, जिसमें रायपुर शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं, जागरूक एवं प्रबुद्ध जनों से मिले सुझावों के आधार पर हर माह की 3 तारीख को साइकिल रैली निकाली जाती है साथ ही इस रैली के माध्यम से कोशिश रहती है कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करें उन्हें पैदल चलने साइकिल चलाने, ई-रिक्शा का उपयोग करने कारपूल, का उपयोग करने समझाइश दी जाती है जागरूक किया जाता है जिससे प्रदूषण में कमी तो आती ही है साथ ही फिटनेस में भी सुधार होता है।
इस बार 3 दिसंबर 2021 को रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ-साथ शहर को नशा मुक्त बनाने हेतु एक जन आंदोलन की शुरुआत युद्ध नशे के विरुद्ध के रूप में किया जा रहा है।

इस आंदोलन में नशा मुक्ति हेतु कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से हर महीने की 3 तारीख को रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के साथ नशा मुक्त रखने हेतु जागरूक किया जाएगा इस अभियान को शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाए रखने जैसे कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जाएगा।
72 वे “नो व्हीकल डे” एवं “युद्ध नशे के विरुद्ध” उपलक्ष पर 3 दिसंबर 2021 को आयोजित साइकिल रैली “सुंदर नगर मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर अश्वनी नगर लाखे नगर चौक टिल्लू चौक लिली चौक होते हुए नया “बूढ़ा तालाब गार्डन” में समापन हुआ।
छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार “पदम श्री अनुज शर्मा” द्वारा रायपुर को नशा मुक्त रखने हेतु शपथ दिलाया गया।इस आयोजन में आरजे अनिमेष एवम अनेक सामाजिक संगठनों के साथ साथ साथी गण एवं शहरवासी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्टूडेंट विंग के चेयरमैन “श्री अमिताभ दुबे” को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया था एवं स्पोर्ट्स कमेटी के हेड श्री अमित शर्मा एवं नो व्हीकल डे के संयुक्त तत्वधान में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य इस वैश्विक महामारी के बीच अपने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं शहर को नशा से मुक्त रखने हेतु लोगों में जागरूकता फैलाना तथा पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझाने का संदेश दिया गया।
“अर्पण कल्याण समिति”  द्वारा आयोजित इस आयोजन में “शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री राजेश चौबे, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री बाकर अब्बास,ग्रीन आर्मी, जेसीआई, छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स संघ ,एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमित शर्मा श्रीमती सुनीता चंसोरिया, वार्ड अध्यक्ष श्री सुयश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, महामंत्री श्री अविनय दुबे, शहर प्रवक्ता श्री बंसी कन्नौजे , मोहम्मद आसिफ , राहुल गुप्ता, अशोक मिश्रा, राजेश यदु रोहित साहू, सुनील ध्रुव, डॉ विष्णु राजपूत, मुन्ना सोनकर, निर्मल पांडे, कमलेश नाथवानी, नवीन लाजरस सागर वाकडे, गौतम यादव, बाबा मसीह, मोहम्मद फहीम, जावेद, दीपक चौबे,मुन्ना मिश्रा,आशुतोष शर्मा विकास जैन, योगेश साहू, मल्लिका प्रजापति, मनोज पाल, नवीन केसरवानी, झुमुक निषाद, शंकर जंघेल,प्रभात तिवारी,सोहन शर्मा, दिनेश ठाकुर, जुगनू भाई ,विक्की लोहाना, युवराज ठाकुर, मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे।”

Related Articles

Leave a Comment