मुंबई में आवासीय परियोजना में 5,500 करोड़ निवेश करेगी बिड़ला एस्टेट्स

by sadmin

नई दिल्ली रियल एस्टेट कंपनी बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड दक्षिण मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास पर 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के टी जितेंद्रन ने कहा कि आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग के बीच हम यह निवेश करने जा रहे हैं।

बीके बिड़ला समूह की सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की 100 प्रतिशत पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बिड़ला एस्टेट्स ने 14 एकड़ में कुल 1,200 आवासीय इकाइयों वाली लग्जरी परियोजना का विकास शुरू कर दिया है।

यह परियोजना ‘बिड़ला नियारा’ दक्षिण मुंबई के वर्ली में विकसित की जा रही है। जितेंद्रन ने कहा ‎कि वर्ली में हमारे पास लगभग 30 एकड़ जमीन का टुकड़ा है जहां हम एकीकृत विकास की योजना बना रहे हैं। हम 14 एकड़ भूमि पर अपनी प्रमुख परियोजना बिड़ला नियारा शुरू कर रहे हैं।इसका विकास अगले 7-8 वर्ष में होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना 14 एकड़ की इस परियोजना के विभिन्न चरणों में 25 लाख वर्ग फुट आवास, 10 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 1,00,000 वर्ग फुट हाई स्ट्रीट खुदरा क्षेत्र का विकास करने की है।

उन्होंने कहा ‎कि जमीन को छोड़कर कुल परियोजना लागत, 5,500 करोड़ रुपए बैठेगी। पहले आवासीय टावर में अपार्टमेंट की कीमत चार करोड़ रुपए से 60-70 करोड़ रुपए होगी। हम इस 14 एकड़ परियोजना से 10,500 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment