मुंबई. महाराष्ट्र में मध्य रेलवे (Central Railway) ने कोविड प्रतिबंधों में ढील के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत (Platform tickets price ) घटा दी है. यह कीमत पहले 50 रुपये थी जिसे अब 10 रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव 25 नवंबर से लागू होंगे. मध्य रेलवे की अधिसूचना के अनुसार ‘कोविड -19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी द्वारा CSMT , दादर, LTT , ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर से वापस 10 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.’रेलवे की ओर से कहा गया कि ‘उपरोक्त के मद्देनजर, सभी संबंधित बुकिंग कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को बदलाव को स्वीकार करने और इसके अनुसार काम करने की सलाह दी जाती है.’
मोबाइल फोन से बुक करा सकते हैं उपनगरीय ट्रेन के टिकट
इसके साथ ही मध्य रेलवे ने कहा है कि कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऐप को राज्य सरकार की सार्वभौमिक पास प्रणाली से जोड़ा गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि यूटीएस ऐप और सार्वभौमिक पास प्रणाली को जोड़े जाने से यात्री बिना किसी परेशानी के अपने टिकट बुक कर सकेंगे. लाहोटी ने कहा, ‘ऐसे व्यक्ति जोकि टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं और अंतिम खुराक दिए जाने के बाद से 14 दिन पूरे कर चुके हैं, उन्हें राज्य सरकार का सार्वभौमिक पास लेना होगा जोकि टीकाकरण की स्थिति के सत्यापन के बाद जारी किया गया था.’
कोलकाता मेट्रो में यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था फिर शुरू होगी
कोविड मामलों के कम होने के चलते बीते दिनों भारतीय रेलवे ने हाल ही में ट्रेनों में पका हुआ भोजन परोसने का फैसला किया है. उधर पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. कोविड-19 महामारी के कारण इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था. एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को बताया कि पिछले साल सितंबर में जब सेवा फिर से शुरू की गई थी तो मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य कर दिया था.अधिकारी ने बताया, ’25 नवंबर से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम लाइनों पर टोकन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी.’ उन्होंने कहा कि टोकन स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर से मिल सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि टिकट काउंटर के अलावा, टोकन को स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन से भी खरीदा जा सकता है.मेट्रो में कभी-कभार यात्रा करने वाले कई लोगों को टोकन व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें स्मार्ट कार्ड खरीदना पड़ता था. इस वजह से वे मेट्रो में सफर करने से परहेज़ कर रहे थे.