निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान : आचार संहिता लागू

by sadmin

रायपुर! राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि 4 निगम,5 नगर पालिका 4 नगर पंचायत के अलावा 17 वार्डो मे उप चुनाव होगे ,निकाय चुनाव के लिए 1 हजार मतदान केंद्र बनाये जायेगे, मतदान की तिथि 20 दिसंबर मतगणना की तिथि 23 दिसंबर को सम्पन्न होगा चुनाव मे नोटा का प्रावधान लागू रहेगा उप चुनाव के लिए 37 केंद्र होगे 10 जिलो के 15 निकाय मे होगा चुनाव। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर 27 नवंबर निर्वाचन जारी करेगे 3 दिसंबर तक नामांकन भरा जायेगा 6 दिसंबर तक नामांकन वापसी के उपरांत चुनाव चिन्ह का वितरण होगा,चुनाव बैलट पेपर से होगा,आचार सहित तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है*।

Related Articles

Leave a Comment